Posted on | 2020-06-09 |
वसुंधरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर व स्थानीय लोगों ने वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित परमानंद वाटिका में चीकू, पपीता, मौसमी, नीम व संतरे के 15 पौधे लगाए और इनकी देखरेख का संकल्प लिया। पौधारोपण की शुरूआत रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के चार्टर प्रेसीडेंट डा.धीरज भार्गव, पूर्व अध्यक्ष मनीषा भार्गव, समीर आनंद, डीपी पांडेय, एचसी कुमार, अशोक गोयल, गोविंद सिंह, संजय, विक्रम ने की।
क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट डा.धीरज भार्गव ने बताया कि परमानंद वाटिका में क्लब द्वारा अब तक विभिन्न तरह के करीब 85 पौधे लगाए जा चुके है और इनकी देखभाल की जाती है। क्लब जितने भी पौधे लगाएगा उन्हें मरने नहीं दिया जाएगा। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधों की अहम भूमिका होती है। लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है। उससे वातावरण दूषित हुआ है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। मनीषा भार्गव ने कहा कि पौधारोपण एक पुनीत कार्य है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।
Wishing you 72nd Republic Day
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 23-Jan-2021
Happy makar sankranti
HAPPY LOHRI & MAKARSANKRANTI
Vivekanand Jayanti
वर्मा जी एक कड़क ऑफिसर हैं!
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं